भारतलीक्स,आगरा:- क. मुं हिंदी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ, डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय,आगरा द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष में आयोजित 10 दिवसीय हिंदी उत्सव के पंचम दिवस हिंदी की त्वरित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। त्वरित भाषण हेतु प्रतिभागियों को हिंदी साहित्य ,समसामयिक विषयों एवं महापुरुषों से संबंधित विषय दिए गये। प्रतिभागियों को चार मिनट में अपने विचार प्रकट करने थे। सर्वश्रेष्ठ और समग्र प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान पर राजा बलवंत सिंह कॉलेज की रति कुमारी , द्वितीय स्थान पर संयुक्त रुप से दयालबाग शिक्षण संस्थान की मानवी सिंह एवं बी.ए. कला संकाय,डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के मोहित प्रजापति और तृतीय स्थान पर संयुक्त रुप से सिंबोजिया गर्ल्स कॉलेज की मोहिनी कुमारी एवं के.एम.आई. के सत्यम रहे।
प्रतियोगिता संयोजन एवं संचालन डॉ. अमित कुमार सिंह तथा प्रीति यादव ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायकों में डॉ. राजेन्द्र दवे और डॉ. वर्षा रानी रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए संयोजक डॉ अमित कुमार सिंह ने प्रभावी त्वरित भाषण के लिए उपयोगी सुझाव देकर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। निर्णायकों में डॉ राजेन्द्र दवे ने त्वरित भाषण के लिए ध्यातव्य बातों पर प्रकाश डाला एवं निर्णायक डॉ वर्षा रानी ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए विजेताओं को बधाई दी गयी।
संस्थान के शिक्षकों में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पल्लवी आर्य तथा डॉ. रमा, डॉ. नीलम यादव, डॉ. मोहिनी दयाल, डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, डॉ. चारू अग्रवाल, सोनू बघेल, कंचन आदि उपस्थित रहे।