भारतलीक्स,आगरा:- श्री श्याम धनी सेवक मंडल महिला मंडली की अध्यक्षा श्रीमती सुमन लता वर्मा के द्वारा हरियाली तीज महोत्सव और बाबा श्याम के झूला उत्सव का अयोजन किया गया सभी श्याम प्रेमियों ने श्याम नाम की मेंहदी रचाई और भजन संध्या की मण्डी राजा मै आयोजित की मास्टर कुशाग्रवर्मा के भजनों पर सभी श्याम प्रेमियों ने रास किया कुशाग्र के द्वारा
,, भरदे श्याम झोली भर्दे क्या रखा है बातो मै,,,
दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से,,, जैसे सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी और सभी महिला मंडली ने प्रसाद का आनन्द लिया कार्यक्रम की व्यवस्था संरक्षक/कोषाध्यक्ष सुनील वर्मा ने संभाली मुख्य रूप से मीरा शर्मा प्रेमा शर्मा भक्तानी, मधु सोनी, सोना वर्मा गीता सोनी, रामलता वर्मा, पूनम शर्मा, कविता चौरीसिया, प्रीति, दया, अंजिली, उपस्थित रही