भारत लीक्स,आगरा । थाना सदर क्षेत्र में रहने वाले एक रैंक नायक के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया । छुट्टी पर गए रैंक नायक के गैर मौजूदगी में घर से लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए । इस संबंध में रैंक नायक ने थाना सदर बाजार में अभियोग पंजीकृत कराया है ।
घटना के अनुसार सदर क्षेत्र में रहने वाले रैंक नायक सचिन बैसला ने जानकारी बताया कि वह 17 दिन का अवकाश लेकर गए थे । 1 अगस्त को जब वह वापस लौट के आए तो उन्होंने अपने क्वार्टर में जाकर क्वार्टर का ताला खोल कर देखा तो घर का सारा सामान अस्तव्यस्त पड़ा हुआ था । घर मे रखी करीब 25 ग्राम की सोने की जंजीर वह एक सोने की अंगूठी को चोर चुरा कर ले गए। इस संबंध में पीड़ित ने थाना सदर में अभियोग पंजीकृत कराया है ।
Post Views: 22