भारतलीक्स, आगरा:- यमुना पार के कालिंदी विहार स्थित कालिंदी पब्लिक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छोटी-छोटी बच्चियों ने अपने साथ पढ़ने वाले छात्रों की कलाई पर राखी बाँधी। बच्चो ने भी अपनी बहनों को चॉकलेट और अन्य उपहार भेंट कर बहनों की रक्षा करने का वचन भी दिया। 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। रविवार से स्कूल बंद रहेंगे जिसके चलते स्कूलों में भाई बहनों के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को आज मनाया गया। कालिंदी पब्लिक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने आज इस त्योहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया। छात्र छात्राओं में वैष्णवी, रुद्रांश, मानवी, एकाक्षर, मानवी, शिवा, आरुषि, शिवा, नमन, साहिल, युग, कृष्णा, आयुष, वेदांश, भुवनेश, देवांशी आदि बच्चे और स्कूल की प्रधानाचार्य माधुरी ओझा के साथ पढ़ाने वाले टीचर्स में शिवानी, रेखा, मोनिका, प्रियंका, प्रतीक्षा, साहिल और शालू मौजूद रहे।