भारतलीक्स,आगरा:- युवती के साथ पढ़ने वाले उसके दोस्तों ने पहले फेसबुक से उसका मोबाइल नम्बर निकाल कर अश्लील फोटो और वीडियो युवती के नम्बर पर भेजे। बाद में वही अश्लील फोटो और वीडियो युवती के पिताजी के नम्बर पर भेजकर युवती को ब्लैकमेल करने लगे। फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर युवती के अश्लील फोटो वीडियो उस पर अपलोड कर अब उसे अपने पास बुला रहे हैं। बात न मानने पर युवती के पति और ससुराल वालों को भेजकर शादी तुड़वाने की धमकी दी जा रही है।
जनपद आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र निवासी युवती की शादी कुछ महीनों पहले हुई है। पढ़ाई के दौरान उसके साथ जयंत उर्फ जय, देवेंद्र उर्फ देव, सहदेव पढ़ते थे। इन तीनो ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले युवती का मोबाइल नम्बर उसके फेसबुक एकाउंट से निकाला। 31 मई की रात 9:30 बजे युवती के नम्बर पर अश्लील फ़ोटो और वीडियो भेजना शुरू किए। इससे भी मन नहीं भरा तो युवकों ने युवती के पिता के नम्बर पर वही सब अश्लील फोटो और वीडियो भेजना शुरू कर दिए। सभी लोगो ने मिलकर एडिट करके युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पर भी डाल दिये। सभी लोग मिलकर युवती को अपने पास आने का दबाब बना रहे हैं। न आने पर उसके पति और ससुरालियों को फ़ोटो वीडियो भेजकर उसकी शादी तुड़वाने की धमकी दे रहे हैं। युवती को मैसेंजर पर मैसेज करके गंदी गंदी गालियाँ और धमकी दी जा रही है। पीड़िता का भाई जब उन लोगो के पास गया तो सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। सभी लोगो ने फर्जी एकाउंट सोशल मीडिया पर बना रखे हैं और युवती को ब्लैकमेल कर रहे हैं। परेशान होकर युवती ने थाने पहुँच कर सभी के खिलाफ लिखित में शिकायत करवाई है। शिकायत के आधार पर थाना ताजगंज पुलिस ने सभी लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मूकदमा दर्ज कर लिया है।