भारतलीक्स,आगरा। ट्रांस यमुना इलाके में बंद दो घरों में चोरियां होती हैं। पुलिस न सिकंदरा इलाके की ईट मंडी से 2 लड़कों को पकड़ा। उनकी बताई हुई 5 जगह पर चोरी का सामान भी दबा हुआ मिला। गिरोह का एक सदस्य फरार बताया जा रहा है। पूछताछ में सामने आया कि उनका एक दोस्त जेल में हैं, जिसकी जमानत के लिए उन्होंने चोरी की थी। सामान बेचकर जो पैसे मिले, उससे उन्होंने पार्टी की। बाकी सामान कांशीराम आवास कॉलोनी के एक खंडहर में दबाया हुआ था।
थाना ट्रांसयमुना में 19 जुलाई को एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ सामान की चोरी करी थी। 8 अगस्त को चैकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले सिकंदरा क्षेत्र में ईंट की मंडी के पास देखे गए हैं। पुलिस ने घेराबंद की और जीशान और रवि का गिरफ्तार किया। पूछताछ में जीशान और रवि ने बताया कि दोनों अच्छे दोस्त हैं। उनका एक दोस्त नदीम भी है। रवि का भाई चोरी के मामले में जेल में बंद था। उसकी जमानत के लिए रुपयों की जरूरत थी। नदीन ने बताया कि सब्जी मंडी नराईच में एक घर में ताला लगा हुआ है। तीनों ने घर का ताला तोड़कर चोरी का प्लान बनाया। चोरी के सामान को बेचकर जो पैसे मिले, उसे मस्ती में खर्च किए। चोरी के पैसों से ही रवि के भाई की जमानत कराई। अभियुक्तों की निशानदेही पर खंडहर में दबाए सामान को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस नदीम की तलाश कर रही है। जीशान और रवि सिकंदरा के रुनकता के रहने वाले हैं। दोनों के पास से सोने का टूटा हार, चूड़ी, अगूंठी, लॉकेट और चांदी के बिछुए बरामद किए गए हैं।