भारतलीक्स,आगरा:- पीड़ित की पत्नी को उसका दोस्त अपने साथी की मदद से भगाकर ले गया है। माँ की याद में छ: वर्षीय बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। पूछताछ करने पर पति के साथ ही मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी गई।
आगरा जिले के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र निवासी पीड़ित युवक की पत्नी को उसका दोस्त अनिल पुत्र पप्पू निवासी टेडी बगिया अपने सहयोगी सुमित के साथ मिलकर 24 अगस्त को उसके घर से बहला फुसलाकर ले गया है। पीड़ित पति को जब इसकी जानकारी करी तो मालूम पड़ा कि उसका दोस्त उसी की बीवी से शादी करने के उद्देश्य से ले भागा है। परेशान पति में अपने दोस्त अनिल और उसके सहयोगी से इस बारे में पूछताछ करी तो पीड़ित के साथ ही गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। साथ ही अनिल के पिता पप्पू ने भी धमकी दी कि अगर वह अपने बेटे की शादी उसकी पत्नी से करवाएगा। अगर उसको अपनी जान प्यारी है तो यहाँ से भाग जा वरना जान से मरवा देंगे। पीड़ित पति को अपनी पत्नी के साथ अनहोनी होने की आशंका है। वहीं उसका छ: वर्षीय मासूम माँ की याद में रो रहा है।
पीड़ित ने थाना एत्माद्दौला में सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है।