चाँदी फैक्ट्री में चोरी करने वाले चार आरोपी आए पुलिस की पकड़ में

Press Release

भारतलीक्स,आगरा:- बीते शनिवार को फैक्ट्री से चाँदी की चोरी मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ कर जेल भेज दिया है। मामले में फैक्ट्री स्वामी की तरफ से ग्यारह नामजद सहित पाँच से दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

थाना एत्माद्दौला के नुनिहाई क्षेत्र के मधुश्री होटल के पास रहने वाले मानव गोयल पुत्र श्री बाँके बिहारी की नुनिहाई के इंडस्ट्रियल एरिया में राम बलराम चेन्स प्रा०लि० के नाम से चाँदी की फैक्ट्री है। फैक्ट्री संचालक को बीते दो महीनों से फैक्ट्री में काम करने वाले कारीगरों द्वारा चाँदी चोरी किए जाने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर उनके द्वारा खोजबीन करने पर तकरीबन बीस किलो चाँदी गायब मिली। चाँदी चोरी की पुष्टि होने पर फैक्ट्री स्वामी द्वारा ग्यारह नामजद सहित पाँच से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया गया था।

मामले की जाँच पड़ताल के लिए टीम का गठन किया गया। बीते रविवार टीम द्वारा गश्त की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर चाँदी चोरी की घटना में शामिल चार चोरो को पकड़ लिया। पकड़े गए जितेंद्र बघेल पुत्र भवर सिंह निवासी गुड़ा बहरामपुर, महेंद्र सिंह बघेल पुत्र लोचन सिंह बघेल निवासी नेकपुर थाना खंदौली, पप्पू बघेल पुत्र राजेंद्र निवासी मितावली और अभिषेक सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी भीकमपुर ने पूछताछ के दौरान बताया कि फैक्ट्री से चोरी की गई चाँदी को एक गड्ढे में नीली पानी के अंदर छुपाकर रखा है। जैसे वह बेलनगंज में एक सुंदर को बेचने की फिराक में थे। पुलिस को चारों चोरो द्वारा बताए गए स्थान से दो किलो चाँदी बरामद हुई है। पकड़े गए चारो चोरो को पुलिस ने जेल भेज दिया। चोरो को पकड़ने वाली टीम में थाना एत्माद्दौला प्रभारी राजेंद्र कुमार, दरोगा रोबिन, प्रशिक्षु दरोगा संगीत कुमार, हेड कांस्टेबल निरोत्तम सिंह, कांस्टेबल विकास सिंह चौहान और सौरभ कुमार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *