भारतलीक्स,आगरा:- क्षेत्र में चल रही कथा के दैरान पूर्व पार्षद और उसके पुत्र ने उत्पाद मचा दिया। उत्पाद की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने पार्षद पुत्र को हिरासत में ले लिया है।
थाना ट्रांसयमुना के टेडी बगिया क्षेत्र के पवन विहार में भागवत कथा चल रही थी। कथा सुनने के लिए पंडाल में भारी संख्या में क्षेत्रीय लोगो की भीड़ एकत्रित थी। अचानक से कथा पंडाल में पूर्व पार्षद भूपेंद्र और उसके बड़े पुत्र गौरव कथा पंडाल में पहुँच गए। पिता-पुत्र की जोड़ी ने पंडाल में पहुँचते ही वहाँ लगे माइको में तोड़ फोड़ शुरू कर दी। तोड़ फोड़ शुरू होते ही पंडाल में मौजूद कथा सुनने आए लोगो की भीड़ में भगदड़ मच गई। इसी दौरान किसी अनजान व्यक्ति द्वारा इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। कथा पंडाल में हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई और पूर्व पार्षद के बड़े पुत्र गौरव को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
पूर्व पार्षद और उसके पुत्र गौरव द्वारा कथा पंडाल में पहुँच कर वहाँ लगे माइको को तोड़-फोड कर दी गई। थाना ट्रांसयमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर तोड़-फोड़ कर रहे पूर्व पार्षद पुत्र को हिरासत में लिया गया है। थाना ट्रांसयमुना प्रभारी भानू प्रताप सिंह द्वारा घटना की सूचना पर पहुँच कर एक बड़ी अप्रिय घटना को टाल दिया गया और मौके से पूर्व पार्षद भूपेंद्र के पुत्र गौरव की मौके से गिरफ्तारी कर ली गई है।