भारत लीक्स, आगरा। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र टेडी बगिया पर स्थित एक ढाबा संचालक ने ग्राहक को कूड़ेदान से रोटी निकल कर दे दी । ग्राहक के द्वारा जब विरोध किया गया तो उसके साथ मारपीट ककर दी । मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके बाद पीड़ित ने थाना ट्रांस यमुना थाने पर आकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है ।
तटेडी बगिया के जगजीवन नगर का रहने वाला जयंत पुत्र सुभाष चंद्र जो पेसे से कव्वाली का काम करता है। हर दिन की तरह वह गुरुवार को टेढ़े बगिया स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था । खाना खाने के लिए उसने ऑर्डर दे दिया। ऑर्डर देने के बाद धावे पर कार्य करने वाला वेटर उसे कूड़ेदान में से रोटी निकालकर ले आया । जिसको जयंत ने देख लिया । इसके बाद जयंत आग बबूला हो गया और उसने दुकानदार से डस्टबीन में से निकालकर रोटी देने का विरोध किया। इसी बात को लेकर ढाबा पर कार्य करने वाले कर्मी एक राय हो गए और उन्होंने जयंत को पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी । मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पीड़ित जयंत ने थाना ट्रांस यमुना पर जाकर लिखित प्रार्थना पत्र मारपीट करने वालों के खिलाफ दिया है ।