भारतलीक्स,आगरा:- गैंगस्टर एक्ट में काफी समय से वांछित चल रहे पाँच अपराधियो को खंदौली पुलिस ने मुखबिर को सूचना पर पोहिया चौराहे से धर दबोचा है। पाँचो अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पाँचो अपराधियो पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
थाना खंदौली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया की अरमान पुत्र गिरीश खाँ, सुहेल उर्फ साहिल पुत्र मजीद खाँ, अजय परमार पुत्र पप्पू परमार, सनी परमार पुत्र पप्पू परमार और अमन पुत्र शरीफ खाँ गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे थे। शनिवार को गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पाँचो लोग कहीं भागने की फिराक में पोहिया चौराहे पर खड़े हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी राकेश कुमार, उपनिरीक्षक अयूब खाँ, अरविंद कुमार, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक नितिन कुमार, कांस्टेबल जाकिर खान, अजीत सिंह, और कुलदीप कुमार के साथ मौके पर पहुँचे और घेराबंदी कर सभी को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है।