भारतलीक्स,आगरा:- थाना सदर क्षेत्र के सिल्वर टाउन कॉलोनी निवासी रजत कुमार का घर है। उनके घर के सामने सेना के नायब सूबेदार सोनवीर सिंह का घर है जो इस वक़्त ड्यूटी पर हैं। उनकी पत्नी ने अपनी तीन वर्षीय बेटी की तबियत खराब होने पर पड़ोसी रजत से मदद माँगी। रजत अपनी बेटी और अंजली को अपनी कार से दवा दिलाने के लिए गोकुलपुरा स्थित राज मेडिकल स्टोर पहुँचे। दवा लेकर वापस घर की तरफ आते समय नैनान जाट मोड़ से अपनी कॉलोनी के लिए मुड़ रहे थे उसी समय पीछे से आ रही ईको वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। कार में टक्कर मारने के बाद वैन से तीन अज्ञात लोग शराब के नशे में उतरे और रजत को गाली गलौज करते हुए उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकत करने लगे। कार में पीछे बैठी अंजली ने जब इसका विरोध किया तो तीनों लोगो ने उनसे भी बत्तमीजी कर दी। इसी दौरान रजत के साथ मारपीट कर दी जिससे उसके हाथ में चोट आई है।
मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई। थोड़ी देर बाद ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। शराब के नशे में तीनों लोगो ने पुलिस और पुलिस के साथ भी मारपीट कर दी। बड़ी मुश्किल से उन्हें पकड़ कर थाने लाया गया। रजत ने इको वैन सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा दर्ज करवाया है।