प्रेमी संग पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर, परिजनों ने दरवाजा तोड़कर कर दी धुनाई

Blog Exclusive स्थानीय समाचार

भारतपलीक्स,आगरा:- आगरा में तैनात महिला इंस्पेक्टर और उसके प्रेमी को परिजन ने आवास पर पकड़ लिया। उसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की। दरअसल मामला ये है कि प्रेमी महिला इंस्पेक्टर के क्वार्टर पर आज मिलने आया था। इसकी सूचना पत्नी और उसके घरवालों को मिल गई। उन्होंने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला फिर पीटते हुए बाहर ले आये।
इस दौरान महिला इंस्पेक्टर और उसका प्रेमी दोनों खुद को बचाने के लिए धक्का मुक्की करते नजर आये। लेकिन प्रेमी के सालों ने उन्हें अच्छी तरह से धुन दिया और कपड़े फाड़ दिए। पिटाई करने वालों में पकड़े गए प्रेमी की पत्नी और अन्य महिलाएं भी शामिल रही। महिला इंस्पेक्टर आगरा के सिटी कमिश्नरेट में तैनात है। वहीं प्रेमी मुजफ्फरनगर के लिए ट्रांसफर इंस्पेक्टर है।

घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी और एसीपी पहुंच गए हैं। दोनों को रकाबगंज थाने में बने पुलिस आवास से पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *