भारत लीक्स,आगरा:-एत्मादपुर स्थित सीमेंट गोदाम में कड़ी मेहनत कर मकान बनाने के लिए कमाए चालीस हजार रुपए बैंक में जमा करने आए पल्लेदार किसान को जाल में फंसा दो शातिर दिनदहाड़े भीड़-भाड़ के बीच डेढ़ लाख के नकली नोट थमा चालीस हजार रुपए की चपत लगा गए। लालच में ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने घर पहुंच नोट चेक किए तो सभी नकली निकले। उसने डायल 112 पर दिनदहाड़े लूट होने की सूचना दी। दिनदहाड़े लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इलाका पुलिस के साथ एसीपी और डीसीपी भी मौके पर पहुंच गए। छानबीन में मामला लूट की बजाए लालच में ठगी का शिकार होने का निकला। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शातिर सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। ग्राम पंचायत धरैरा के गांव नगला हंसराज निवासी किसान सत्य प्रकाश ने बताया कि वह छलेसर स्थित सीमेंट गोदाम में पल्लेदारी करता है। मकान बनवाने के लिए उसने चालीस हजार रुपए जमा किये थे। बारिश के चलते मकान निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। इसलिए पत्नी संग रेलवे स्टेशन रोड स्थित पीएनबी की सुरहरा शाखा में रुपए जमा करने आया था। काउंटर पर जमा नकदी की शिल्प भरवाने के दौरान दो युवक उससे बोले कि हम डेढ़ लाख रुपए लूटकर लाए हैं। आप यह चालीस हजार रुपए हमें दे दो और पचास हजार रुपए की गड्डी ले लो। हमारे एक लाख रुपए भी अपने थैले में रख लो गांव चलकर दे देना। पुलिस ने हमें पकड़ लिया तो सारी रकम चली जाएगी। इसके बाद एक-एक कर न तीनों बैंक से बाहर आ गए। किसान ने अपनी जेब से चालीस हजार रुपए निकालकर एक युवक को दे दिए और पैदल तहसील की ओर चल पड़ा। इस दौरान युवक ऑटो में बैठकर फरार हो गए। किसान साइकिल से आनन- फानन में घर पहुंचा और दरवाजा बंद कर नोट चेक करने लगा तो सारे नोट नकली निकले। यह देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। डायल 112 पर काल कर बैंक में अपने साथ चालीस हजार रुपए की लूट होने की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक एत्मादपुर विजय विक्रम सिंह के अलावा एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा भी मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने पीड़ित किसान से पूछताछ के साथ बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। देर शाम को डीसीपी सोनम कुमार भी वारदात स्थल का मुआयना करने पहुंचे और अपराधियों को जल्द पकड़ने जाने के निर्देश स्थानीय पुलिस को दिए।
एसीपी एत्मादपुर डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया
पीड़ित किसान ने अपने साथ लूट झूठी सूचना दी थी। प्रथम दृष्टया जांच-पड़ताल में मामला लालचवश ठगी (टप्पेबाजी) होने का पाया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वारदात करने वालों की खोजबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में बैंक के बाहर सड़क पर पीड़ित और आरोपी दोनों युवक आपस में बातचीत करते और फिर तीनों बिना कोई शोरगुल किए जाते हुए साफ नजर आ रहे हैं।