भारतलीक्स,आगरा:- भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा पूरे देश से अच्छे रिसर्चरों की राष्ट्रीय सेमिनार एस जी टी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम में आयोजित की गई, जिसमें डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की ओर से अपनी एक प्रदर्शनी लगाई गई इस सेमिनार के प्रथम दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूज्य सरसंघचालक माननीय मोहन भागवत जी ने विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया जिसमें अपने डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की आगरा की प्रदर्शनी की सराहना की, इस स्टॉल पर विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों व विभागों से संबंधित पूरी जानकारी भी प्रदर्शित की गई है, विश्वविद्यालय की यशस्वी कुलपति प्रोफेसर आशुरानी जी ने भी स्टॉल का अवलोकन किया व आवश्यक निर्देश दिए व सराहना की, विश्वविद्यालय की इस स्टॉल पर दिल्ली एनसीआर के अनेकों स्कूल व कॉलेजों के छात्र छात्राओं का तांता लगा रहा सभी के द्वारा इस स्टॉल व विश्वविद्यालय की प्रगति व NAAC से प्राप्त A+ ग्रेड की प्रशंसा की जा रही है, विश्वविद्यालय की कुलपति जी की दूरदर्शिता व सभी अधिकारियों शिक्षकों के विज़न की प्रशंसा प्राप्त हो रही है, अनेक स्कूलों के कॉलेजों के छात्र व शिक्षक अपनी जिज्ञासा शांत करते दिखे फाइन आर्ट्स के कोर्सेज के प्रति लगाव देखने लायक था।
इस प्रदर्शनी के स्टॉल के लिए निदेशक प्रोफे संजय चौधरी जी के निर्देशन में ललित कला संस्थान के शिक्षक डॉ मनोज कुमार, डॉ गणेश कुशवाह, दीपक कुलश्रेष्ठ व छात्र अमन गौतम, तापस कुशवाहा, दिनेश ने स्टॉल पर सहयोग किया है, ये स्टॉल 17 नवंबर तक लगी रहेगी। जिसका उद्देश्य अपने विश्वविद्यालय को उच्चस्तरीय स्थान प्राप्त कराना है।