भारतलीक्स,आगरा:- सुबह से कैंटीन में बैठा कर शराब पिलाने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। क्षेत्रीय जनता की बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नही उठाया गया। गुरुवार को सुबह जनता के सब्र का बाँध टूट गया। मौके पर पुलिस बुलाकर कैंटीन में बैठाकर सुबह से शराब पिलाने वाले कर्मचारी को पकड़वा दिया। ठेका स्वामी के संरक्षण में देसी शराब की अवैध तरीके से बिक्री निरंतर जारी है। स्कूल और नौकरी पर जाने वाली छात्राएं व महिलाएं पर आए दिन शराबी अश्लील फब्तियां कसते हैं। रोजाना तमाम समस्याओं का सामना क्षेत्रीय जनता को उठाना पड़ रहा है।
थाना एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर चौकी क्षेत्र में स्थित देसी शराब की अवैध रूप से बिक्री जारी है। ठेके के बराबर में स्थित कैंटीन पर सुबह 5 बजे से शराब मिलना शुरू हो जाती है। देर रात तक शराब की अवैध रूप से बिक्री की जाती है। क्षेत्रीय जनता द्वारा इसकी कई बार लिखित में शिकायत दी गई मगर अब तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया। गुरुवार की सुबह लोगो मे जब यही नजारा देखा तो उनका धैर्य जवाब दे गया। मौके पर पुलिस बुलाकर कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारी को पकड़वा दिया। पुलिस को मौके से दो कार्टून देसी शराब के भी मिले जिन्हें वह साक्ष्य के रूप में अपने साथ ले गए।
ठेका स्वामी की मर्जी से संचालित है कैंटीन
स्थानीय लोगो ने बताया कि देसी शराब के संचालक के संरक्षण में कैंटीन संचालित की जाती है। ठेके से शराब के कार्टून निकाल कर कैंटीन में रख दिये जाते हैं। मौजूद रेट से कुछ रुपये ऊपर लेकर कैंटीन में आराम से बैठकर शराब पीने की पूरी व्यवस्था मौजूद है। नियमावली को दर किनार करते हुए सुबह 6 बजे से रात के 11 बजे तक आसानी से शराब की सेवा उपलब्ध रहती है। ठेका अनामिका शिवहरे के नाम आवंटित है और कैंटीन का मुख्य रूप से संचालन मनीष नाम के व्यक्ति द्वारा किया जाता है।
विरोध में भाकियू भानु के प्रदेश युवा अध्यक्ष
भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश युवा अध्यक्ष पवन समाधिया ने बताया कि सुबह 6 बजे वह घर से बाहर टहलने ल लिए निकले थे। कैंटीन खुली हुई थी और शराबियों का जमावड़ा सुबह से ही लगा हुआ था। उनके द्वारा कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की है मगर आज तक कोई सुनवाई नही हुई।क्षेत्र में कन्या विद्यालय से लेकर अन्य स्कूल भी मौजूद है। छात्र-छात्राएं और काम करने जाने वाली महिलाएं इसी रास्ते से होकर गुजरती है। आए-दिन शराबी उन पर अश्लील फब्तियां कसते हैं। लोक-लाज के डर से महिलाएं भी सिर झुकाकर निकलने पर मजबूर रहती हैं। लिखित में उनके द्वारा पत्र जारी कर शिकायत की गई है।
पुलिस ने कार्यवाही कर की मौके से गिरफ्तारी
सूचना के बाद मौके पर थाना एत्माद्दौला पुलिस पहुँची। कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ ले गई। मौके पर पुलिस को दो कार्टून देसी शराब के मौके पर मिले जिन्हें जब्त कर लिया गया।
कर्मचारी पर हुई कार्यवाही संचालक निकला बेकसूर
आबकारी इंस्पेक्टर अनुराधा ने बताया कि कैंटीन पर काम करने कर्मचारी की गिरफ्तारी कर 12a की कार्यवाही कर उसे जेल भेजा गया है।
लेकिन इस कार्यवाही पर भी सवाल खड़ा होता है कि सिर्फ कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारी पर ही कार्यवाही अकेले क्यों कि गई। कैंटीन संचालक और ठेका स्वामी के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही क्यों नही की गई!