भारतलीक्स,आगरा:- साँप और नेवले की लड़ाई आप लोगो मे कई बार देखी होगी। रविवार की सुबह यमुनापार क्षेत्र में काले साँप और दुमई (दो मुँह वाला साँप) की तीन घंटे तक चली लड़ाई देखने को मिली। साँपो की इस लड़ाई का वीडियो लोगो ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। क्षेत्रीय लोगो का कहना था कि दुमई बहुत शांत रहती है कभी किसी को नुकसान नहीं पहुँचाती। आज सुबह गली में एक साँप और दुमई कि लड़ाई तकरीबन तीन घंटे तक चलती रही जिसमे दुमई ने साँप के मुँह पर ऐंठा लगाकर दबोच लिया। इस दौरान कुछ लोगो ने उन्हें अलग करने के लिए डंडे से भगाने की कोशिश भी की मगर इस लड़ाई में कोई एक दूसरे को छोड़ने को राजी नही हुआ। साँपो की घंटो की इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।