भारतलीक्स,आगरा:- रामबाग चौराहे पर पाइप लाइन फटने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। सुबह से चौराहे पर लंबा जाम लग गया। स्कूल और दफ्तर जाने वाले बच्चे और बड़े सभी जाम की समस्या से जूझते नजर आए। यातायात पुलिस द्वारा सुबह से जाम खुलवाने की जद्दोजहद शुरू कर दी है। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को रोक दिया है। जल संस्थान की अनदेखी का दंश शहर की जनता को सुबह से झेलना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि आखिर कब तक जनता को इस भारी समस्या का सामना करना पड़ता है और कब अधिकारियों की नींद खुलती है।