शराब के नशे में महिला ने शनिदेव की मूर्ति की खंडित
भारत लीक्स,आगरा:- थाना एत्मादपुर क्षेत्र के मिशन नगर रोड पर शाम लगभग 6:30 बजे के 37 वर्षीय शादीशुदा महिला ने कस्बे में स्थापित शनिदेव की मूर्ति को शराब के नशे में खंडित कर दिया। महिला का अपने पति से काफी समय से तलाक का मुकदमा चल रहा है। महिला शराब के नशे की आदी बताई जा रही है। शराब के नशे में अक्सर कस्बे में कुछ न कुछ उल फिजूल करती रहती है। थाना एतमादपुर इंस्पेक्टर विजय विक्रम ने बताया कि महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है। यहाँ वो आने बीमार पिता और 27 वर्षीय भाई के साथ रहती है। शराब के सेवन की आदि है। फिलहाल अभी तक थाने पर महिला के खिलाफ किसी ने शिकायत नही करी है।