कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला महिला से दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने दबोचा

Cover Story Crime Exclusive स्थानीय समाचार

भारतलीक्स,आगरा:- पेशे से ड्राइवर और महिला के पति के साथ काम करने वाले जो कि मूल रूप से राजस्थान के धौलपुर के मनिया थाना क्षेत्र के शाहपुरा गाँव के रहने वाले अनिकेत तोमर पुत्र रामअवतार को थाना ट्रांसयमुना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टेडी बगिया ईंट मंडी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बीते 24 मई को महिला द्वारा शिकायत करी गई थी कि उसके पति के साथ ड्राइवरी का काम करने वाले अनिकेत का उसके घर आना जाना था। 05 अप्रैल को अनिकेत महिला के घर आया और पार्टी देने के बहाने महिला और उसके बच्चो को लेकर गया। पार्टी के समय अनिकेत ने महिला की कोल्डड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। बेहोशी का फायदा उठा अनिकेत ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद अनिकेत ने महिला और उसके बच्चो को जान से मारने की धमकी दी। कुछ समय बाद से वह महिला को उसके पति को छोड़कर खुद के साथ शादी करने का दवाब बना रहा है। विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से खत्म करने की धमकी भी दी। थाना ट्रांसयमुना के नवागत प्रभारी के द्वारा चार्ज संभालने के बाद से लगातार अपराधियो को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। दुष्कर्म के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आरोपी को पकड़ने में थाना ट्रांसयमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, शाहदरा चौकी इंचार्ज रावेंद्र कुमार और सिपाही मनोज कुमार के सेह पवन पाल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *