मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने किया ध्वजारोहण, बच्चों ने पेश किये रंगारंग कार्यक्रम

Blog Cover Story Exclusive National Press Release स्थानीय समाचार

मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी ने किया ध्वजारोहण, बच्चों ने पेश किये रंगारंग कार्यक्रम

भारत लीक्स,आगरा:-  15 अगस्त 2024. आज मण्डलायुक्त कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम परिसर में मण्डलायुक्त महोदया श्रीमती रितु माहेश्वरी जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सभी ने राष्ट्रगान गाया। तत्पश्चात सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें नगर निगम कन्या विद्यालय के बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयीं। ‘भारत गुण गौरव की खान, जिसमें मानव एक समान….’ गीत गाकर जहां बच्चों ने भारत देश की महानता का परिचय दिया तो वहीं ‘जय हो….’ संगीत पर रगांरगं नृत्य प्रस्तुति से समां बांधा।

उद्बोधन के दौरान मण्डलायुक्त महोदया ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प दिवस के साथ आजादी का यह पर्व मनाया जा रहा है। देश को आजाद हुए 77 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी भी हम देश के चहुंमुखी एवं आर्थिक विकास से कुछ कदम दूर हैं। पूरे विश्व में हर क्षेत्र में हमारा देश तेजी से विकसित देश की ओर अग्रसर है। वहीं उत्तर प्रदेश भी कई उपलब्धियों को छू रहा है। देश में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एयर पोर्ट है, वहीं एक्स्प्रेसवे मार्गों का जाल भी फैल रहा है जिसके बाद इसे एक्प्रेसवे प्रदेश के रूप में पहचान मिलती जा रही है। कई बड़ी उपलब्धि हम हासिल कर चुके हैं लेकिन अभी भी हमें और आगे जाना है। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही हैं लेकिन अभी भी आधी आबादी के उत्थान और उनकी भागीदारी बढ़ाने के और प्रयास करने होंगे क्योंकि उनके बिना विकसित भारत के संकल्प की परिकल्पना पूरी नहीं हो सकती ।

मण्डलायुक्त महोदया ने सभी से यह संकल्प लेने का आह्वान किया कि आज हम लोग जहाँ है, जिस भी पद पर हैं, समाज व प्रदेश-देश के विकास में सहयोग दें। मुख्य धारा से कटे, वंचित लोगों को साथ लेकर चलें। ईमानदारी से अपने जिम्मेदारी और कर्तव्यों का निर्वहन करें।

उद्बोधन में अपर आयुक्त प्रशासन श्री राजेष कुमार, उपायुक्त खाद्य श्री विनय कुमार, एडीजीसी श्री विवेक तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में मण्डलायुक्त महोदया द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए पुरूस्कृत कर उनका प्रोत्साहन किया गया। कार्यक्रम संचालन प्रशासनिक अधिकारी श्री गोविंद वर्मा जी द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *