बिना अनुमति घूमने जाने पर डीआईजी स्टांप निलंबित

Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- शासन से अनुमति लिए बिना थाईलैंड और नेपाल का टूर करने पर उपमहानिरीक्षक डीआईजी) स्टांप राम अकबाल सिंह को निलंबित कर दिया है। स्टांप एवं निबंधन विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया है। वे इसी 31 दिसंबर को रिटायर्ड होने वाले हैं।

प्रमुख सचिव ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया। निलंबन अवधि में उन्हें मुख्यालय प्रयागराज से सबंद्ध किया गया है। उनके स्थान पर अभी किसी की नियुक्ति नहीं की गई है। डीआईजी स्टांप का कार्यालय खाली पड़ा हुआ है। आगरा में तैनात राम अकबाल सिंह ने शासन से बिना अनुतमति लिए यात्राएं कीं। थाईलैंड और नेपाल में वे कई दिन गुजार कर आए। बताया जा रहा है कि उनके टूर की कई तस्वीरें सोसल मीडिया पर आ गई थीं। वरिष्ठ अधिकारियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इस मामले में अगस्त 2024 में डीआईजी स्टांप को हटा दिया। मगर, इस कार्रवाई के खिलाफ वह हाईकोर्ट चले गए थे। जहां से उन्हें स्टे मिल गया। 4 महीने से उनके खिलाफ जांच चल रही थी। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने भी शासन को इस संबंध में शिकायत भेजी थी। उन्होंने डीआईजी स्टांप के सरकारी सेवक आचरण नियमावली के उल्लघंन पर कड़ी आपत्ति की थी। जांच में सहयोग नहीं करने और पासपोर्ट जमा नहीं करने पर अब कार्रवाई की गई है। डीआईजी स्टांप पर निलंबन के बाद बैक डेट में स्टांप कमी के मामलों का निस्तारण करने का भी आरोप है। बताया जा रहा है कि निलंबन के बाद उन्होंने स्टांप कमी के कई मामले बैक डेट में निपटाए।

शासन ने डीआईजी स्टांप को सरकारी सेवक आचरण नियमावली के उल्लघंन का दोषी माना। विभागीय जांच की संस्तुति करते हुए प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने डीआईजी स्टांप को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वहन भत्ता मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *