डायट प्राचार्य एवं प्रवक्ताओं ने नैट परीक्षा की तैयारियों का लिया जायजा

Press Release

भारतलीक्स,आगरा:- मुख्य विकास अधिकारी आगरा के निर्देशों के क्रम में प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा पुष्पा कुमारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खंदौली, कम्पोजिट विद्यालय उजरई कलां, कम्पोजिट विद्यालय टेडी बगिया तथा डायट प्रवक्ताओं डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय, हिमांशु सिंह एवं लक्ष्मी शर्मा द्वारा जनपद के नगर क्षेत्र, एत्मादपुर एवं खंदौली विकास क्षेत्र के विद्यालयों कंपोजिट विद्यालय बरहन, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मितावली, प्राथमिक विद्यालय बरहन तृतीय, प्राथमिक विद्यालय नगला उदई, प्राथमिक विद्यालय कन्या विजयनगर, प्राथमिक विद्यालय नगला छिद्दा, कंपोजिट विद्यालय नगला धनी, प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा, प्राथमिक विद्यालय नगला चोब सिंह, कंपोजिट विद्यालय उस्मानपुर, पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय आवलखेड़ा, तथा कंपोजिट विद्यालय सेवरा का अनुश्रवण व पर्यवेक्षण कर नवंबर माह में आयोजित होने वाली नेट की परीक्षा की तैयारी की जानकारी लेते हुए सभी शिक्षकों को आंकलन करने हेतु परख एप को डाउनलोड करवाया , साथ ही विद्यालयों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने, विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को ओएमआर पर अभ्यास कार्य कराने तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए साप्ताहिक चार्ट के अनुसार तैयारी करने व माॅडल अभ्यास प्रश्न पत्र बनाते हुए तैयारी कराने का सुझाव दिया जिससे छात्र ओएमआर के लिए अभ्यस्त हो सकें उन्होंने शिक्षकों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्हें संबंधित दिशा निर्देश दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *