पेंट कर्मचारी का रेलवे ट्रैक पर मिला शव,गुस्साए परिजनों ने रोड जाम कर किया हँगामा

Exclusive

भारतलीक्स,आगरा।:-घर के इकलौते चिराग की रेलवे लाइन पर बॉडी मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल था। शव की शिनाख्त होने पर आरपीएफ द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम के समय गुस्साए परिजनों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। इलाकाई पुलिस के समझाने के बाद परिजनों ने जाम खोला।

थाना एत्माद्दौला के नुनिहाई क्षेत्र के नवलगंज निवासी 20 वर्षीय कुलदीप उर्फ कल्लू पुत्र स्व:रामपाल घरों में पेंट करने का काम करता था। करीब छह वर्ष पूर्व उसके पिता की मृत्यु हो गई थी वहीं कल्लू की बहन की भी शादी के कुछ दिन बाद ही मृत्यु हो गई थी। घर में कल्लू और उसकी मां रहते थे वहीं बताया गया है कि कल्लू रविवार को बिजलीघर पर किसी दुकानदार के यहां पेंट का काम करने गया था। दुकान का शटर छोड़कर बाकी का काम खत्म करके वह वापस घर आ गया था। दुकान का शटर पेंट करने के लिए वह रविवार की शाम 6:30 बजे करीब घर से निकला था। दुकानदार के मुताबिक वह रात 11:30 बजे शटर के पेंट का काम खत्म करके और बकाया रुपये लेकर रात 11:30 बजे करीब वहाँ से निकल गया था। देर रात तक कुलदीप के घर वापस न आने पर परिजनों ने पूरी रात उसकी तालाश सभी संभावित जगहों पर की पर उसका कुछ पता नही चला। परिजनों के मुताबिक सोमवार को दिन के समय उनके पास फोन आया और कुलदीप के शव मिलने की जानकारी मिली। यह सुनकर मृतक की माँ के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं परिजन और अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उसकी शिनाख्त कुलदीप यरफ कल्लू के रूप में कर ली गई। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोर्चरी से शव शाम के समय घर पहुंचा तो परिजनों और अन्य लोगो ने शव को नुनीहाई लिंक रोड स्थित बीएसए फैक्ट्री के सामने रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर थाना एत्माद्दौला पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझबुझाकर जाम खुलवाया। इस संबंध में एत्माद्दौला प्रभारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे जिस पर उनको आरपीएफ थाने जाने और शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *