दमन ए हुसैन नहीं छोड़ेंगे के नारू के साथ उठे ताजिए

Blog

भारतलीक्स,आगरा:- मोहर्रम की 10 तारीख को पल्लीपार स्टेशन रोड यमुना ब्रिज घाट से ताजिया उठाया गया ताजिए की चौधरी मोहम्मद शहजाद सेठ की सदारत में ताजिया उठाया गया जो की बेलनगंज धूलियागंज बसंत सिनेमा वीर कल्याणी होता हुआ सुल्तानगंज की पुलिया स्थित न्यू आगरा कर्बला पहुंच ताजिए को कर्बला शरीफ में सुपुर दे खाक किया गया वही ताजिए के चौधरी मोहम्मद शहजाद सेट ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत आज ही के दिन हुई थी जिन्होंने झूठ के आगे हाथ न दिया हक परस्ती पर रहते हुए सजदे में अपना सर ए मुबारक दे दिया हजरत इमाम हुसैन से मोहब्बत रखना हमारा ईमान है खुद रसूले खुदा ने कह दिया कि मैं हुसैन से हूं और हुसैन मुझे हैं जब दो जहां का मलिक को मुख्तार हुसैन से इतनी मोहब्बत रखता है तो हम उम्मतियों को भी इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम से मोहम्मद रखनी चाहिए हजरत इमाम हुसैन की मोहब्बत से ही हम सभी गुनहगार जन्नत में दाखिल होंगे सैकड़ो की तादात में ताजिए के साथ नारे लगाते हुसैन की मोहब्बत में लोग चल रहे थे स्मोक पर मुख्य रूप से मोहम्मद शहजाद सेठ शाहिद सेठ फैजान सेट आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *