दबंग ने गोलियां चलाकर क्षेत्र में फैलाई दहशत, घर मे घुसकर महिलाओं से अभद्रता और छेड़खानी का भी आरोप

Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- दबंग ने क्षेत्र में अपनी दबंगाई दिखाते हुए ऑटो चालक को धमकाया। फिर हवाई फायर किया। शाम को दबंग ने फिर से हवाई फायर कर क्षेत्र में अपनी दबंगई का माहौल बनाया। अगले दिन ऑटो चालक की माँ के घर अपने साथियों संग फायरिंग की गई और घर मे घुसकर महिलाओ के साथ अभद्रता करते हुए छेड़खानी का भी आरोप है। परिवार को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में पुलिस ने दबंग के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

थाना ट्रांसयमुना के पवन बिहार रोड भगवती बाग फाउंड्री नगर निवासी राजकुमारी पत्नी स्व: चंद्रपाल सिंह ने पुलिस में शिकायत की है कि उनका बेटा अमित कुमार जो कि ऑटो चलाता है और किराए के मकान में रहता है। उसके मकान के सामने रहने वाले अर्जुन गौतम पुत्र महेश चंद्र गौतम निवासी विद्या निकेतन कॉलोनी ने बीते शुक्रवार को उनके बेटे को रास्ते मे रोका और गंदी-गंदी गालियाँ देते हुए तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि ‘यहाँ से भाग जा वरना मारा जाएगा’। अर्जुन के जाने के बाद दबंग अर्जुन ने हवाई फायर कर दिया। उसी शाम लगभग 4-5 बजे फिर से हवाई फायर कर दहशत फैलाई गई। दबंग के डर से अमित अपनी माँ के घर चला गया। अगले दिन शनिवार को दबंग अर्जुन गौतम अपने पाँच से छ: साथियों के साथ मोटरसाइकिल से अमित की माँ के घर पहुँचा और घर पर गोलियाँ चलाना शुरू कर दिया। इसके बाद घर मे घुसकर घर मे मौजूद महिलाओ से अभद्रता करते हुए छेड़खानी का भी आरोप है। इसके बाद दबंग ने धमकाते हुए कहा कि ‘मैं सीधा जान से मारता हूँ कई बार गोली भी चला चुका हूँ और जेल भी जा चुका है’ ‘तुझे जान से मार दूँगा तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ पाओगे’। मामले में पीड़िता द्वारा थाने पर दबंग के खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया। थाना ट्रांसयमुना प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *