भारतलीक्स,आगरा:- मंदिर में दूर दराज से भक्त मैया के दर्शन को आते है। मान्यता है, कि सच्चे मन से मुराद मांगने पर मन्नत पूरी होती है। आगरा। ताजनगरी आगरा में मां सिद्धिदात्री का एक ऐसा मंदिर है, जिसमें आये दिन चमत्कार होते ही रहते है। इस मंदिर की मान्यता है, कि भक्तों द्वारा सच्चें मन से जो भी मन्नत मांगी जाती है, उसको मां पूरा करती है। मंदिर कई वर्ष पुराना है, यहां पर अष्टमी के दिन माता का भव्य दरबार लगाया जाता है। मैया के दरबार में प्रतिदिन दर्शन को भक्तों का हुजूम उमड़ता है। थाना न्यू आगरा इलाके के इंद्रपुरी में मां सिद्धिदात्री का 40 वर्ष पुराना मंदिर है। मंदिर की विशेषता है, कि भक्तों द्वारा जो भी मन्नत मांगी जाती है, मां सिद्धिदात्री उसको अवश्य पूरा करती है। भक्त विवेक अग्रवाल उर्फ चीनू भैया ने मंदिर की विशेषताओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा, कि मंदिर में आगरा सहित दूर-दराज से लोग अपनी मुराद लेकर मंदिर आते है, और मैया का आर्शिवाद पाते है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर पर अष्टमी के दिन बाबूलाल अग्रवाल द्वारा मैया का भव्य दरबार लगाया जाता है। यह दरबार सुबह नौ बजे से लेकर देर रात तक लगाया जाता है। मंदिर में भक्तों से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है।