भारतलीक्स,आगरा:- थाना ट्रांसयमुना के टेडी बगिया चौराहे पर मोटरसाइकिल सवार और ऑटो चालक का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इस कदर बढ़ा की देखते ही देखते पूरा चौराहा जाम हो गया। जाम लगते ही ट्रैफीक पुलिस और ट्रांसयमुना पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए भीषण जाम को खुलवाने की कवायद शुरू कर दी।
ऑटो चालक और मोटरसाइकिल सवार के बीच हुए झगड़े ने दोनों ने लोगो ने अपने-अपने वाहनो को चौराहे पर आड़ा तिरछा खड़ा कर रखा था जिस वजह से कुछ ही पलों में भीषण जाम लग गया।
भीषण जाम में दजनो वाहनो की लंबी कतार लग गई। शाम के समय घर जाने की जल्दी में वाहन स्वामियों ने शार्ट कट लेने के चक्कर मे अपने वाहन फसा दिए।