भारतलीक्स,आगरा:- राजामंडी स्टेशन के पास शनिवार सुबह एक गाय वंदे भारत से टकरा गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। गाय के टकराने से ट्रेन के आगे के हिस्से में हल्का सा डैमेज हुआ है। 5 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। शनिवार सुबह निजामुद्दीन-खजुराओ वंदे भारत राजामंडी स्टेशन से आगे बढ़ी। राजा मंडी रेलवे स्टेशन के नजदीक पॉइंट LC 498 पर गाय ट्रेन के आगे के हिस्से से टकराई।
टक्कर इतनी तेज थी कि लोको पायलय ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए। 5 मिनट तक ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस खड़ी रही। ट्रेन के सभी हिस्सों को चेक किया गया। गाय के टकराने से वंदे भारत का आगे का हिस्सा मामूली डैमेज हुआ है। लोको पायलट ने ट्रैक का मुआयना किया। उसके 5 मिनट बाद ट्रेन रवाना हुई। इस दौरान फाटक के दोनों तरफ लोग खड़े रहे।