माध्यमिक स्तरीय उपचारात्मक प्रशिक्षण का समापन

Blog Press Release

भारतलीक्स,आगरा:- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में माध्यमिक विद्यालयों के कक्ष 9 एवं 10 के लिए मॉड्यूल आधारित उपचारात्मक प्रशिक्षण के अंतर्गत हिंदी, गणित, विज्ञान, एवं अंग्रेजी विषय का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में समापन हुआ । जिसमें आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एवं मथुरा के डायट प्रवक्ताओं एवं माध्यमिक के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट आगरा डॉ. आईपीएस सोलंकी ने कहा कि प्रशिक्षण हमें अपने विषय को मजबूत करने के लिए सीखने सिखाने का अवसर देता है प्रशिक्षण का लाभ तभी है जब इसका प्रभाव बच्चों में प्ररिलक्षित हो इस अवसर पर उन्होनें पांच दिवसीय प्रशिक्षण का फीडबैक प्राप्त करते हुए संदर्भदाताओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. मनोज कुमार वार्णेय ने कहा शीघ्र ही हमें जनपद स्तर पर प्रशिक्षण संचालित करना है इसलिए सभी को इस प्रशिक्षण को मनोयोग से जनपद पर संचालित करने की आवश्यकता है। जिससे हम जनपद स्तर पर उपचारात्मक का बेहतर प्रशिक्षण संचालित कर सकें। प्रशिक्षण के सत्रों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एनसीएफ 2005, उपचारात्मक शिक्षण की आवश्यकता एवं महत्व व एवं इसके प्रभाव, अनुभवात्मक शिक्षण, विषय आधारित शिक्षण, डिजिटल पुस्तकालय, सुरक्षा संरक्षा पर सत्रों का संचालन किया गया। इस अवसर पर उप प्राचार्य पुष्पा कुमारी नोडल प्रवक्ता अनिल कुमार, यशवीर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, यशपाल सिंह सहित सन्दर्भदाता प्रदीप कुमार के.के. उपाध्याय, आशीष दुबे, बृजेश विश्वकर्मा,अमित बंसल, प्रेरणा सेठ, दीपशिखा, राहुल सारस्वत, संदीप सिंह राठौर आदि के द्वारा सत्रों का संचालन किया गया । इस अवसर पर मंडल के चारों डायटों के प्रवक्ता एवं माध्यमिक के शिक्षक मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रशिक्षण प्रभारी डा मनोज कुमार वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर प्रवक्ता हिमांशु सिंह, कल्पना सिन्हा, लक्ष्मी शर्मा, रंजना पाण्डे, संजीव सत्यार्थी, धर्मेंद्र गौतम, डा प्रज्ञा शर्मा सहित समस्त डायट स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *