भारतलीक्स,आगरा:- आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा विषयक प्रथम बैच के प्रशिक्षण का जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में समापन हुआ । जिसमें जैतपुर कलां, बाह, पिनाहट, जगनेर विकास क्षेत्र के 100 से अधिक शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट आगरा डॉ. आईपीएस सोलंकी ने कहा कि प्रशिक्षण हमें अपने विषय को मजबूत करने के लिए सीखने सिखाने का अवसर देता है, साथ ही उन्होंने तीन दिवसीय प्रशिक्षण का फीडबैक प्राप्त करते हुए नयी जानकारी एवं तकनीकी पर सभी को अवगत कराया एवं संदर्भदाताओं की प्रशंसा की। प्रशिक्षण प्रभारी डा मनोज कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि प्रशिक्षण का लाभ तभी है जब इसका प्रभाव बच्चों में प्ररिलक्षित हो। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के सत्रों में सुरक्षा संरक्षा, साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, बाल श्रम, बाल तस्करी, साइबर नैतिकता, यातायात नियम एवं सुरक्षा आदि पर सत्रों का संचालन किया गया। इस अवसर पर नोडल प्रभारी संजीव कुमार सत्यार्थी ने यातायात के नियमों, ट्रैफिक सिग्नल, सीपीआर आदि पर समूह चर्चा, डा मनोज कुमार वार्ष्णेय ने साइबर क्राइम, ग्रूमिंग, साइबर बुलिंग, सोशल नेटवर्किंग साइट्स के सुरक्षित प्रयोग के साथ आपदा प्रबंधन पर भूकंप, आग, सर्पदंश, बाढ,आदि पर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए इनके आने से पूर्व एवं पश्चात सावधानियों पर प्रशिक्षण प्रदान किया, डा प्रज्ञा शर्मा ने बाल संरक्षण, बाल श्रम, बाल तस्करी आदि पर सत्र का संचालन करते सन्दर्भदाता पुष्पेंद्र सिंह, कल्पना सिन्हा आदि के द्वारा सत्रों का संचालन किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रशिक्षण प्रभारी डा मनोज कुमार वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में प्रवक्ता यशवीर सिंह, यशपाल सिंह, लक्ष्मी शर्मा, प्रभाकर शर्मा सहित समस्त डायट स्टाफ मौजूद रहा।