भारतलीक्स,आगरा:- काशीराम योजना में बने मंदिर में लगी मातारानी की मूर्ति को रात के समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा खंडित कर फिजा बिगाड़ने की कोशिश की गई। सुबह कॉलोनीवासियों द्वारा खंडित मूर्ति देखने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लिखित में शिकायत थाने पर दी गई है। पुलिस ने नई मूर्ति लगवाने के आश्वाशन दिया।
थाना ट्रांसयमुना के रामलखन इंटर कॉलेज के सामने बने काशीराम आवास योजना बी ब्लॉक प्रथम में बने मंदिर में देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा माता की मूर्ति को पत्थर से तोड़कर खंडित कर दिया गया। शनिवार की सुबह पाँच बजे करीब जब मंदिर की साफ-सफाई करने मंदिर आए श्रद्धालुओं ने जब मूर्ति को खंडित देखा तो चकित रह गए। स्थानीय निवासी ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि उन्होंने माता की मूर्ति को खंडित देखा तो इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और निरीक्षण किया। उनके द्वारा लिखित में इसकी शिकायत थाने पर अज्ञात के खिलाफ दी गई है।
थाना ट्रांसयमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह और चौकी इंचार्ज राजकुमार गोस्वामी ने लोगो को नई मूर्ति स्थापित करने का आश्वाशन दिया है।