भारतलीक्स,आगरा:- यमुना पार स्थित सेंट फिडेलिस स्कूल में नवरात्रि पर स्कूल में डांडिया का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके बाद नवरात्रि का सेलिब्रेशन नन्ही मुन्नी कन्याओं ने नौ देवियों के रूप में अपने आप को प्रस्तुत किया जिनकी आरती समस्त स्टाफ के द्वारा की गई और उसके बाद रंगारंग कार्यक्रम नवरात्रि के ऊपर डांडिया कार्यक्रम रखा गया।
ताजनगरी के शाहदरा में स्थित सेंट फिडेलिस स्कूल में नवरात्रि पर कॉलेज के प्रधानाचार्य रोबिन यादव के नेतृत्व में डांडिया का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के डायरेक्टर पृथ्वीराज लोधी के द्वारा स्कूल की छात्रों ने नौ देवियों के रूप को प्रकार उन्हें नौ देवियों की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसमें छात्रा निहारिका ने कुष्मांडा माता, अनन्या ने स्कंद माता, खुशी ने कल्याणी माता ,कंचन ने कालरात्रि माता, डोली ने महागौरी माता, माही ने सिद्धिदात्री माता, शिफा ने चंद्रघंटा माता, शिवानी ने ब्रह्मचारिणी माता और सोनम शैलपुत्री माता के रूप में प्रस्तुति दी । उसके बाद स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं ने डांडिया का कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें चौथी कक्षा से लेकर लेकर आठवी कक्षा तक के समस्त छात्राओं ने डांडिया पर माता रानी का गरबा किया और कार्यक्रम में डांडिया खेल कर जान डाल दी । उसके बाद प्रधानाचार्य द्वारा शरद नवरात्रि की पूरी कहानी देवियों की कहानी बताई गई । किस रूप में हम नव दुर्गे मानते हैं । वहीं पर साथ देने वाले सैंट फिडेलिस स्कूल के समस्त स्टाफ द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया । अध्यापिकाओं में सोनी मैंम, मोनी मोनी मैंम, धीरज, विमलेश मैंम, सादव सर, अनुष्का मैंम, खुशी मैंम, मुस्कान मैंम,आयुषी यादव मैंम , व रजनी मैंम शामिल रहीं।