भारतलीक्स,आगरा:- मॉल में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक और उसके दोस्त से तीन महीने पहले पैसे ले लिए। इतना समय बीत जाने के बाद भी नौकरी नही लगी तो युवकों ने अपने पैसे वापस माँगे तो पिछले तीन महीनों से टालमटोल करता रहा। 19 जुलाई को युवकों ने फिर से पैसे माँगे तो गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी।
तीन महीने में न मिली नौकरी न पैसे वापस
तीन महीने पहले टेडी बगिया 100 फुटा रोड निवासी अजीत नाम के व्यक्ति ने शहर के एक मॉल में नौकरी लगवाने के नाम पर अश सहगल और उनके मित्र से कुल 1400 रुपये लिए गए थे। अपने पैसे देने के बाद अश ने अपने दोस्त की नौकरी भी लगवाने के लिए अजीत को पैसे दिलवा दिया। तीन महीने बीत जाने के बाद भी जब दोनों युवकों की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने अपने पैसे वापस माँगे। अजीत पैसो की टालमटोल करता रहा।
माँगे पैसे मिली गालियाँ
19 जुलाई को अश सहगल अपने मित्र जयकिशन के साथ बाइक पर काम से जा रहे थे। 100 फुटा रोड पर अजीत उन्हें गली के3 बाहर खड़ा दिख गया। दोनों युवकों ने अजीत से अपने पैसे वापस माँगे तो अजीत ने गली गलौज शुरू कर दी। युवकों में टोका तो अजीत ने घर चलकर पैसे देने की बात कही। घर के सामने पहुँचते ही अजीत ने युवकों से मारपीट शुरू कर दी। अजीत का छोटा भाई मुनेंद्र भी आ गया और दोनों भाइयों ने युवकों पर ईंट से हमला कर दिया। ईंट अश के माथे पर लग गई। उसके बाद दोनों भाई अपने घर की छत पर चढ़कर ईंट फिकाई करने लगे।
भगकर बचाई जान, पहुँचे थाने
अश सहगल और उसका मित्र जय किशन ने किसी तरह वहाँ से भागकर अपनी जान बचाई और सीधे पुलिस थाने पहुँचे। घायलों का पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद अजीत और उसके भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मूकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।