भारतलीक्स,आगरा:- पंद्रह वर्षीय किशोरी को मकान मालिक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। घटना के बाद किशोरी की छोटी बहनों के साथ भी यही कृत्य करने और फ़ोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। किशोरी की जिद पर परिजन किराए के दूसरे मकान में रहने चले गए। बावजूद उसके आरोपी और उसकी पत्नी किशोरी को अपने घर बुलाने की जिद करते रहे। किशोरी को अवसाद में देख पूछताछ करने पर किशोरी ने अपनी माँ को घटना से अवगत कराया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र मे एक परिवार किराए के मकान में रहता है। महिला फुटपाथ पर चप्पल बेचने का काम करती है और उसका पति एक प्राइवेट स्कूल की बस में कंडक्टर का काम करके अपना घर चलाते हैं। महिला अपने बच्चो के साथ काफी समय से रवि उर्फ हुकुम सिंह पुत्र चरन सिंह के यहाँ किराए के मकान में रह रहे हैं। बीते पिछले महीने की सोलह तारीख को जब पति-पत्नी अपने काम पर गए हुए थे उस समय उनकी पंद्रह वर्षीय किशोरी अपने भाई बहनों के साथ घर पर मौजूद थी। किशोरी को घर मे अकेला देख मकान मालिक रवि की नीयत बिगड़ गई। डरा धमकाकर आरोपी ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना डाला साथ ही धमकी दी कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो वह उसकी छोटी बहनों के साथ भी ऐसा ही करेगा और फ़ोटो वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम कर दूंगा। डर की वजह से किशोरी ने घटना के बारे में अपने माता-पिता को कुछ नही बताया और किराए के दूसरे मकान में चलकर रहने की जिद करने लगी। किशोरी की जिद पर माता-पिता दूसरे मकान में रहने चले गए।
मकान बदलने के बाद भी आरोपी रवि और उसकी पत्नी किशोरी को घर बुलाने की जिद करने लगे लेकिन किशोरी नहीं गई और काफी परेशान रहने लगी। बेटी को अवसाद में देख माँ ने उसका कारण पूछा तो उसने रोते हुए पूरी घटना से अवगत कराया। घटना सुनकर माँ के पैरों तले जमीन खिसक गई। किशोरी की माँ द्वारा थाने पहुँच कर आरोपी रवि और उसकी पत्नी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया गया। किशोरी की माँ ने बताया कि रवि ने उनकी बेटी का जीवन बर्बाद कर दिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।