प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी संग मारपीट, मुकदमा पंजीकृत

Crime Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के घरवालों ने युवक को घेरकर मारपीट करते हुए उसके हाथ पैर तोड़ दिए। घायल पीड़ित का आरोप है कि उसके गोली मारी गई है। मामले में पुलिस द्वारा आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जाँच-पड़ताल में जुट गई है।

 

थाना खंदौली क्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी बदर पुत्र इमामुद्दीन मंगलवार की शाम जब अपने घर की ओर वापस आ रहा था तभी गाँव के रास्ते मे उसे अरबाज, निजाम, कलाम, कपिल, रज्जुदीन, रिजवान ने उसे घेर लिया। मारपीट करते हुए आरोपियों ने उसके हाथ-पैर तोड़कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। आरोप है कि उस्मान द्वारा उसके गोली मारी गई है। घटना की सूचना पर मौके पर खंदौली थाना पहुँची पुलिस ने घायल पड़े बदर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।

प्रेम प्रसंग बताया जा रहा कारण

सूत्रों के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर बताया गया है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। घायल बदर का इसी थाना क्षेत्र की एक युवती से प्रेम था। घरवालों को जब इस बारे में जानकारी हुई तो युवती की शादी कहीं और कर दी गई। शादी के कुछ समय बाद ही बदर अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया था। युवती के परिजन इस बात से उससे रंजिश मानने लगे। मंगलवार को मौका पाकर उसके साथ मारपीट करते हुए घटना को अंजाम दिया गया।

पुलिस का तत्काल एक्शन

मामले की जानकारी होते ही मौके पर थाना खंदौली प्रभारी राकेश चौहान मय फ़ोर्स के पहुँच गए। मारपीट से घायल पड़े बदर को इलाज के लिए पुलिस द्वारा तत्काल सरकारी अस्पताल भेजा गया। मौके पर पड़े खून के नमूने और साक्ष्य एकत्र कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई

एसीपी पहुँचे घटनास्थल पर

घटना के संज्ञान में आते ही एत्मादपुर एसीपी पीयूष कांत तत्काल मौके पर पहुँचे और मामले में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। एसीपी पीयूष कांत द्वारा बताया गया की गोली चलने की बात संज्ञान में नही है वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। थाना खंदौली प्रभारी द्वारा बताया गया है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर पाँच नामजद लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *