भारतलीक्स,आगरा:- दो महीनों से फैक्ट्री में मिल रही चाँदी चोरी की सूचना पर जब फैक्ट्री मालिक की तहकीकात में तकरीबन बीस किलो चाँदी गायब मिली। फैक्ट्री मालिक ने 11 नामजद और पाँच से दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के राम बलराम चेन्स के स्वामी मानव गोयल पुत्र श्री बांके बिहारी को दो माह से अपनी फैक्ट्री में चाँदी चोरी की सूचना मिल रही थी। फैक्ट्री स्वामी द्वारा तहकीकात करने पर तकरीबन बीस किलो चांदी चोरी पाई। फैक्ट्री में काम करने वाले महेश बघेल, गौरव निषाद, पप्पू बघेल, अभिषेक कुमार,गजेंद्र सिंह बघेल,कैलाश बघेल, जितेंद्र बघेल, संजय बघेल, जुगनू,रमाकांत शर्मा के साथ मे पाँच से दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जाँच में जुट गई है।