भारतलीक्स,आगरा:- युवती के साथ रेस्टोरेंट में खाना खा रहे युवक को चार घंटे तक चौकी पर बैठाकर उसके पिता को डरा-धमकाकर से पैसो की वसूली की शिकायत पर पुलिस आयुक्त द्वारा जाँच के बाद मुकदमा एक अज्ञात सहित पाँच नामजद पुलिसकर्मियों पर जबरन वसूली का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा क्षेत्र में सोमवार को एक युवक-युवती रेस्टोरेंट में 12:30 बजे करीब खाना खा रहे थे। एक महिला की सूचना पर रेस्टोरेंट में जितेंद्र दरोगा, किशोर दीवान, आकाश सागवान, काले और एक अन्य सिपाही पहुँचे। जहाँ से युवती के परिजनों को बुलाकर उनके साथ घर भेज दिया और युवक को उठाकर चौकी ले आए। 4 घंटे तक युवक को चौकी में बैठाकर रखा गया। इस दौरान युवक को डाँटा फटकारा भी गया।
युवक के पिता से पुलिसकर्मियों द्वारा 20 हजार रुपयों की माँग की गई जो की 11 हजार रुपये लेने के बाद शाम 4:30 बजे उसे चौकी से छोड़ा गया। उसी शाम 7 बजे करीब लिए हुए 11 हजार रुपये भी पुलिसकर्मियों में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वापस भी करवा दिए। इस घटना की शिकायत युवक के पिता द्वारा आगरा पुलिस आयुक्त जे.रविन्द्र गौड़ से की गई थी। शिकायत के बाद मामले की जाँच प्रशिक्षु आईपीएस को दी गई।
जाँच में मामला सही पाए जाने के बाद जितेंद्र दरोगा, किशोर दीवान, आकाश सागवान, काले व एक अन्य सिपाही पर जबरन वसूली का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।