भारतलीक्स,आगरा:- पति के बड़े भाई और भाभी के घर अपनी 8 वर्षीय पुत्री के साथ गई पत्नी सुबह घर से बिन बताए निकल गई। पत्नी का नम्बर भी बंद आ रहा है। परेशान पति ने थाने पहुँच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना छत्ता निवासी मोहित पुत्र चाँद बाबू की पत्नी रूपम (27) अपनी 8 वर्षीय बेटी साक्षी को 22 जुलाई को लेकर पति के बड़े भाई के घर जाने को निकली थी। मोहित के बड़े भाई नगला बूढ़ी स्थित बेनीराम की कुटिया के पास रहते हैं। 24 जुलाई की सुबह 6 बजे अचानक उनकी पत्नी घर से बिना बताए कहीं निकल गई। काफी देर तक घर वापस न आने पर जब परिजनों ने मोहित को इस बारे में बताया तो पति ने अपनी पत्नी को सभी रिश्तेदारी में जाने की पूछा मगर उसकी पत्नी का कुछ भी पता नही चला। पत्नी का मोबाइल नम्बर भी बंद आ रहा है। थक हारकर पति मोहित ने अपनी पत्नी रूपम के गुम होने की सूचना थाने में दर्ज कराई है। थाना छत्ता पुलिस ने रूपम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।