चलती कार में इंजिनीरिंग की छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

Cover Story Crime Exclusive स्थानीय समाचार

भारतलीक्स,आगरा:- शहर में इंजीनियरिंग की छात्रा से चलती कार में रेप का मामला सामने आया है। विरोध करने पर छात्रा की पिटाई की गई। इसके बाद उसे अर्द्धनग्न हालत में सड़क पर फेंक दिया। अपने साथ हुई वारदात के बाद पीड़िता थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की एप्लीकेशन पर एफआईआर दर्ज की।
मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने बताया कि वह लखनऊ की रहने वाली है। यहां एक कॉलेज में इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा है। छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा- 10 अगस्त की शाम को वह कारगिल चौराहे पर थी। इसी दौरान कॉलेज में पढ़ने वाला उसका सीनियर शिवांश कार लेकर पहुंचा। शिवांश ने हाथ पकड़कर उसे कार में जबरदस्ती बैठा लिया। कार में पर्दे लगे हुए थे। इसके बाद उसने मेरे हाथ-पैर बांध दिए। फिर मुझे पीटने लगा और मेरे साथ रेप किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शिवांश ने मेरे साथ गलत काम करने के बाद मुझे सड़क पर धक्का देकर वहां से चला गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया- शिवांश सिंह की पढ़ाई पूरी हो चुकी है। वो मुझसे एक साल सीनियर है। विश्वविद्यालय में कई लड़कियों को बहलाकर संबंध बना चुका है। कई बार उससे भी दोस्ती का प्रयास किया पर मना कर दिया। उसने विभाग अध्यक्ष से उसकी झूठी शिकायत की। इस कारण मार्कशीट अभी नहीं मिल पाई है। सिकंदरा थाना जाकर शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच-पड़ताल की जा रही है। थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। प्राथमिक जांच में आरोपी की लोकेशन जम्मू के कॉलेज में मिली है। सभी पॉइंट को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। 29 जुलाई को भी युवती ने युवक पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसकी जांच भी की जा रही है। पीड़ित घटना के बाद से अवसाद में है। तहरीर में उसने लिखा कि अब वो शादी के लायक नहीं रही। मैं अपने माता-पिता पर बोझ नहीं बनूंगी। आरोपी को सख्त सजा मिले। जैसे उसने मेरी जिंदगी खराब की है, वैसे उसकी भी लाइफ खराब हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *