भारतलीक्स,आगरा :- राजकीय हाई स्कूल खुशालपुर एत्मादपुर में कैरियर काउंसलिंग गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय विश्व प्रताप सिंह ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गणित एवं विज्ञान के मॉडल लगाकर आए हुए सभी अतिथियों के मन को मोह लिया कार्यक्रम में बोलते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय विश्व प्रताप सिंह ने कहा कि कैरियर काउंसलिंग शासन की एक महत्वपूर्ण एवं प्रभावी योजना है जिसके कारण सभी छात्राओं को हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के पश्चात विभिन्न पाठ्यक्रमों को करने के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। इस अवसर पर डॉ. ओशो बिश्व मोहन, डा ध्रुव पचौरी, निखिल प्रताप, डायट प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय, राजकीय शिशु प्रशिक्षण महाविद्यालय से रिचा पंडित राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सत्यपाल सिंह, श्रीकांत कुलश्रेष्ठ एवं संजेश यादव ने आए हुए सभी छात्र छात्राओं तथा ग्राम वासियों को विभिन्न योजनाओं एवं कैरियर से संबंधित जानकारी प्रदान की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. निशी शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों अभिभावकों आदि का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डायट डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने किया इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।