भारतलीक्स,आगरा:- खंदौली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर पर बुधवार की सुबह घर से बाइक पर पेट्रोल लेने जा रहे रिश्ते के तीन भाइयों को आगे से आ रही कैंटर ने रौंद दिया। जिसमें दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस से नाराज होकर परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए एक घन्टे तक आगरा अलीगढ़ हाईवे जाम करते हुए हंगामा कर दिया।
एक घन्टे बाद पुलिस के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने शवों को ले जाने दिया। पुलिस ने मृतकों को पीएम के लिये भेज घायल को ईलाज के लिए लिये अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार इस्लामनगर टेडी बगिया निवासी आस मोहम्मद पुत्र अली शेर उम्र 18 वर्ष वह शान मोहम्मद पुर से दिल शेर15 वर्ष दोनों चचेरे भाई हैं वही इनका फुफेरा भाई बाबूजी पुत्र अयूब निवासी इस्लामनगर टेड़ी बगिया बुधवार की सुबह करीब 08:30 बजे बाइक में घर से पेट्रोल लेने के लिए नंदलालपुर जा रहे थे जैसे ही तीनों लोग पेट्रोल पंप के पास आगरा अलीगढ़ हाईवे पर पहुंचे सामने से आ रही कैंटन ने टक्कर मार दी जिसमें आस मोहम्मद और शान मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई वहीं भाई बाबूजी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना के 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस को देखकर ग्रामीणों ने आगरा अलीगढ़ हाईवे 1 घंटे तक जाम कर दिया वहीं गुसाएं लोगों ने हंगामा करते हुए शव को नहीं उठने दिया काफी देर बाद समझाने बुझाने पर ग्रामीण माने तब कहीं जाकर पुलिस ने शवो को पीएम के लिए भेजा और आगरा अलीगढ़ हाईवे मार्ग का जाम खुला। वहीं कैंटर चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया पुलिस सीसीटीवी की मदद से गाड़ी की तलाश कर रही है।