पार्टी के बहाने बुलाकर चाँदी कारोबारी संग मारपीट, मरणसान छोड़ भागे आरोपी

Crime

भारत लीक्स,आगरा:- आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र टेडी बगिया नरायच निवासी कुशवीर चांदी कारीगर को पार्टी करने के बहाने अपने घर ले जाकर पैसे के लेनदेन को लेकर युवकों द्वारा अपने घर ले जाकर मारपीट कर दी।

पीड़ित के पुत्र राहुल ने बताया कि बीती 19/08/2024 को समय करीब 7.15 शाम को प्रार्थी के पिता कुशवीर सिंह घर पर मौजूद थे। तभी उनके मित्र घनश्याम पुत्र नामालूम पप्पू पुत्र नामालूम पप्पन पुत्र नामालूम निवासीगढ आर० जी गौतम इण्टर कालेज नरायच टेडी बगिया आगरा घर पर आकर उन्हे पार्टी करने के बहाने से बुलाकर घनश्याम के घर ले गये। जहां उक्त सभी लोगो ने पुराने पैसे के लेन देन को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी जिससे उन्हे काफी गम्भीर चोटे आई है। आरोपी घनश्याम के पुत्र ने करीब रात्रि 09.30 बजे घर आकर सूचना दी कि तुम्हारे पापा का एक्सीडेन्ट हो गया है। यह सुनकर सभी परिवारीजन दौडकर उनके घर पहुंचे मेरे पिता कुशवीर सिंह घायल अवस्था (वेहोशी) की हालत मे पड़े थे। आनन- फानन में परिजन उनको लेकर एस०एन० मेडीकल कालेज ले गये जहाँ उनकी गंभीर हालत में दूसरे प्राइवेट हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित के पुत्र की तहरीर पर ट्रांस यमुना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *