भारत लीक्स,आगरा:- जनपद फिरोजाबाद के चनौरा गाँव निवासी अमित कुमार पुत्र जगन्नाथ प्रसाद के रिश्तेदार अजय कुमार अपनी बुलट मोटरसाइकिल से 27 जून को आगरा आए थे। नुनिहाई रोड से होते हुए जब वह जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार वाहन ने पीछे से जोर से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण अजय काफी दूर तक घसीटते हुए चले गए जिससे उनके शरीर मे काफी गंभीर चोटें आईं साथ ही मोबाइल फ़ोन भी गुम हो गया। घटना की सूचना पर पहुँचे परिजनों ने उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से अब उनका इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है। उनके इलाज के दौरान व्यस्त होने के कारण परिजन पुलिस को घटना के बारे में सूचित नही कर पाए। 6 जुलाई को उनके एक रिश्तेदार ने थाने पहुँच कर उस वाहन चालक के खिलाफ गाड़ी के नम्बर सहित लिखित में शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।