छेड़छाड़ के बाद छात्रा से ब्लैकमेलिंग प्रभारी बोले समझाएंगे

Crime Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- ट्यूशन पढ़ने जा रही दसवीं की छात्रा से सरेराह शौहादे ने छेड़छाड़ करते हुए मारपीट कर दी। विरोध पर छात्रा के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। थाने पर शिकायत करने पहुँचे स्वजनों को पुलिस ने घर आने की बोलकर टरका दिया।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र मैं दसवीं की दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा को एक युवक काफी समय से परेशान कर रहा था। बुधवार को छात्र जब अपने घर से ट्यूशन पढ़ाने के लिए जा रही थी शहाड़े ने छात्र को रोक कर छेड़छाड़ करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। शोर सुनकर भीड़ को एकत्रित होता देख आरोपी मौके से भाग गया। घर आंकर छात्रा ने आपबीती अपनी माँ को बताई। युवक की शिकायत करने स्वजन थाने पहुँचे जहाँ थाना प्रभारी द्वारा घर आकर युवक को समझाने की बोलकर वापस भेज दिया। काफी समय तक स्वजन पुलिस के आने का इंतजार करते रहे मगर देर रात तक पुलिस नहीं पहुँची। ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि अगर आरोपी युवक छात्रा के वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।

इनपुट बाई दैनिक जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *