भारत लीक्स,आगरा:- खंदौली – एत्मादपुर मार्ग पर स्थित जैन मार्केट से एक स्पोर्ट की दुकान से बाइक सवार तीन युवक 12 हजार रुपए के कपडे उडा कर ले गये दुकानदार ने शोर मचाया लेकिन तब तक बाइक सवार मौके से फरार हो गये। सूचना पर पीआरबी व थाना पुलिस मौके पर पहुच गई पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से वाइक सवारो का सुराग लगाने मे जुटी हुई है।
कस्बा मे खंदौली-एत्मादपुर मार्ग पर स्थित जैन मार्केट मे मनीष कुमार पुत्र नत्थीलाल सविता निवासी गढ़ी नैनसुख की एन. एल स्पोर्ट वेयर के नाम से रेडीमेड की दुकान है। मनीष कुमार ने बताया की सायं 4 बजे एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर दुकान पर आये और 12 हजार रुपए के कपडे निकलवा लिये दुकानदार ने जब पैसे मांगे तो युवको ने कपडे कटटे के थैले मे रख कर देने की बात कही इस पर दुकानदार थैला लेने दुकान के अंदर बनी केविन मे गया तो उसी समय वाइक सवार कपडे लेकर वाइक से फरार हो गये। दुकानदार ने शोर मचाया लेकिन तक तक बाइक सवार फरार हो चुके थे। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक खंदौली राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरो को चैक कर आरोपियो की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है ।