भारतलीक्स,आगरा:- मोटरसाइकिल के आगे के ब्रेक चिपकने की वजह से बैल्डिंग वाले के पास पहुँचे व्यक्ति की बाइक में बैल्डिंग करते समय अचानक आग लग गई। आग लगने से बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगो ने किसी तरह बाइक में लगी आग को बुझाया।
थाना ट्रांसयमुना के टेडी बगिया चौराहे के पास सुमित नगर निवासी मनीष त्यागी पुत्र वीरेंद्र त्यागी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल के आगे के ब्रेक चिपक रहे थे। मोटरसाइकिल के ब्रेक पर बैल्डिंग करवाने के लिए वह टेडी बगिया स्थित एक बैल्डिंग के खोखे पर पहुँचा। खोखा संचालक बबलू द्वारा बैल्डिंग करते समय अचानक से मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मोटरसाइकिल को आग ने पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग लगने की वजह से मोटरसाइकिल की टंकी फट गई। टंकी फटने की आवाज सुनकर क्षेत्र में भगदड़ मच गई। स्थानीय निवासियों द्वारा मिट्टी और पानी डालकर मोटरसाइकिल में लगी आग और काबू पाया।