भारतलीक्स,आगरा:- भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश युवा अध्यक्ष पवन समाधिया द्वारा बड़ा एलान किया गया है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, हमारे आराध्य प्रभु श्री राम के बारे में अभद्र टिप्पड़ी करने वाले मोहम्मद हबीब के खिलाफ जल्द से जल्द मुकदमा लिखकर पुलिस उसको गिरफ्तार करके जेल भेजे साथ ही कल हिन्दू परिवार की लड़की के साथ हई घटना में नामजद चारो आरोपियों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन भानु थाने का घेराव करेगा। थाना ट्रांस यमुना निवासी मोहम्मद हबीब ने हमारे सरताज प्रभु श्री राम और सीता मईया को अपशब्द बोले। इसने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ जी को भी नहीं बक्शा उनके लिए विवादित टिप्पणी दी है। इसकी भी पुलिस गिरफ्तारी करें। भगवान का अपमान नहीं सहेगा भाकियू (भानु) इसके साथ ही देश भर में उग्र आंदोलन कर ज्ञापन दिए जाएंगे।
हिंदू लड़की और उसके भाई राहुल राजपूत ने बताया कि राजीनामा करने को लेकर मामले में आरोपी यूनिस अल्वी द्वारा परिजनों पर राजीनामे का दवाब बनाया जा रहा है। राजीनामे की शर्त न मंजूर करने पर जेल से बाहर आकर पीड़िता और उसके परिवार को अंजाम भुगतने की लगातार धमकी दी जा रही है। कल दर्ज हुए दुष्कर्म वाले मामले में आरोपी मुनीश अल्वी, यूनिश अल्वी, सद्दाम और अमीर कबाड़ी शामिल हैं।