भारतलीक्स,आगरा:- भाँजी की शादी का भात देने जा रहे ट्रेक्टर में सवार महिलाओ और बच्चो से भरी ट्रॉली अचानक से पलट गई जिसमे एक दर्जन से अधिक महिलाएं व बच्चे घायल हो गए। हादसे में घायल हुए लोगो की चीख पुकार हाईवे पर मच गई। सूचना पर पहुँची पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को पास के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
थाना एत्मादपुर के गदपुरा नगला सिरस जितेंद्र की भांजी की शादी मंगलवार को थी। भाँजी की शादी का भांत देने परिवार की महिलाएं, पुरूष बच्चो सहित चालीस से अधिक लोग एत्माद्दौला के कछपुरा क्षेत्र में ट्रेक्टर ट्राली में भरकर जा रहे थे। गाँव से निकलते ही ट्रैक्टर एत्मादपुर के झरना नाले तक पहुँचा तभी नशे की हालत में ट्रेक्टर चला रहे टिंकू कुमार पुत्र गिरीश चंद ने अपना नियंत्रण ट्रेक्टर की स्टेरिंग से खो दिया जिसके चलते ट्रेक्टर की ट्रॉली अचानक से पलट गई। परिजनों के मुताबिक ट्रॉली ने तीन बार पलटा खाया जिसमे एक दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। ट्रॉली के पलटते ही हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। घायलों की मदद के लिए हाईवे से गुजर रहे वाहन चालक और स्थानीय लोग दौड़ पड़े। सूचना पर थाना ट्रांसयमुना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।
जिस ट्रेक्टर की ट्रॉली पलटी थी उसे उठाकर सीधा किया गया। ट्रॉली में ही ज्यादातर घायलों और कुछ घायलों को ऑटो में भरकर पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घायलों का इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।