भारतलीक्स,आगरा:- जनपद आगरा के बसई जगनेर थाना के गुगामद गाँव मे स्थित बालाजी मंदिर से चोर 500 ग्राम वजनी चाँदी के मुकुट को चोरी कर ले गए हैं। भगवान के मुकुट चोरी की घटना के बाद से भक्तों और मंदिर के पुजारियों में रोष है।
मंदिर से मुकुट चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच कर छानबीन में लग गई है। घटना की अधिक जानकारी के लिए थाना प्रभारी को कई बार फ़ोन किये गए मगर संपर्क नही हो पाया।